लाइव न्यूज़ :

डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे और गिरकर 73.84 पर पहुंचा

By भाषा | Updated: December 22, 2020 19:04 IST

Open in App

मुंबई, 22 दिसंबर अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार की समाप्ति पर पांच पैसे और गिरकर 73.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। कोरोना वायरस को नया रूप सामने आने के बाद चिंता बढ़ने से अन्य एशियाई मुद्राओं में भी गिरावटा का रुख रहा।

स्थानीय मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया 73.95 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 73.82 रुपये और नीचे में 73.95 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहा। अंत में यह 73.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह विनिमय दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे नीचे रही।

इससे पहले सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ दो सप्ताह के निम्न स्तर 73.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्युरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘ज्यादातर क्षेत्रीय मुद्राओं में गिरावट का रुख रहने के बीच भारतीय रुपया भी अमेरिकी डालर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक नया रूप सामने आने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ रहे सुधार के धीमा पड़ने की आशंका में ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में गिरावट रही।’’

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष उालर की स्थिति को बताने वाला डालर इंडेक्स 0.29 प्रतिशत बढ़कर 90.30 पर रहा।

अय्यर ने कहा, ‘‘डालर सूचकांक ऊंचा रहा ... सोमवार को भी यह ऊंचा था। डालर को लेकर सुरक्षित निवेश की धारणा ने आकर्षित किया। जबकि गैर- डालर वाली ज्यादातर मुद्रायें डालर के मुकाबले कमजोर रहीं।’’

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने के बाद बाजार धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई। कारोबारियों को आशंका है कि ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस सामने आने के बाद यात्रा प्रतिबंध लगेंगे जिससे कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ रहा सुधार प्रभावित होगा। इसे देखते हुये अगले कुछ कार्यदिवसों के दौरान रुपया 73.40 से 74.25 रुपये प्रति डालर के दायरे में कारोबार कर सकता है।’’

ब्रिटेन और अमेरिका के बाद अब यूरोपीय संघ की दवा एजेंसी ने भी कहा है कि फाइजर- बायोएनटेक द्वारा विकसित टीका सुरक्षित है और यह कोविउ- 19 के खिलाफ प्रभावी भी है। इसके साथ ही यूरोपीय संघ प्राधिकरणों के लिये भी टीके का इस्तेमाल करने का रास्ता खुल गया है।

इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 1.37 प्रतिशत घटकर 50.21 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

मध्य प्रदेशकचरे से कंचन की राह पर इंदौर, वेस्ट मैनेजमेंट में नए नवाचारों से शहर बना सर्कुलर इकॉनमी का मॉडल

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस