शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 72.99 पर रहा

By भाषा | Published: March 5, 2021 10:58 AM2021-03-05T10:58:03+5:302021-03-05T10:58:03+5:30

The rupee fell 16 paise to 72.99 in early trade. | शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 72.99 पर रहा

शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 72.99 पर रहा

मुंबई, पांच मार्च भारतीय रुपया शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में अमेरिकी डालर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 72.99 रुपये प्रति डालर पर रहा। अमेरिकी डालर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख को देखते हुये निवेशकों की धारणा प्रभावित रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 72.98 पर खुला और उसके कुछ देर बाद और गिरकर 72.99 पर पहुंच गया। यह विनिमय दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे नीचे रही।

एक दिन पहले बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 72.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने अपने शोध पत्र में कहा है, ‘‘अमेरिकी डालर में मजबूती आने और ट्रेजरी प्राप्ति बढ़ने से शुक्रवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपये में कारोबार की शुरुआत कमजोर रही।’’

बहरहाल, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 91.67 अंक पर पहुंच गया।

उधर, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.94 प्रतिशत बढ़कर 67.37 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell 16 paise to 72.99 in early trade.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे