रिजर्व बैंक जुलाई में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध खरीदार रहा; 7.205 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:18 IST2021-09-16T20:18:58+5:302021-09-16T20:18:58+5:30

The Reserve Bank was a net buyer of the US dollar in July; Net purchases of $7.205 billion | रिजर्व बैंक जुलाई में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध खरीदार रहा; 7.205 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

रिजर्व बैंक जुलाई में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध खरीदार रहा; 7.205 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

मुंबई, 16 सितंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जुलाई 2021 में डॉलर का शुद्ध खरीदार बना रहा। इस दौरान उसने हाजिर बाजार से 7.205 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की। रिजर्वबैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

समीक्षाधीन महीने में, केंद्रीय बैंक ने 16.16 अरब डॉलर की खरीदारी की, जबकि हाजिर बाजार में 8.955 अरब डॉलर की बिक्री की। गुरुवार को जारी सितंबर 2021 के मासिक रिजर्वबैंक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

जून 2021 में, रिजर्वबैंक ने शुद्ध रूप से 18.633 अरब डॉलर की खरीदारी की। माह के दौरान बैंक ने 21.923 अरब डॉलर की खरीदारी की और 3.29 अरब डॉलर की बिकवाली।

पिछले साल जुलाई में केंद्रीय बैंक ने 15.973 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की थी।

वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान, रिजर्वबैंक ने हाजिर बाजार से 68.315 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की थी। आंकड़ों से पता चलता है कि इसने वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान हाजिर बाजार से 162.479 अरब डॉलर की खरीदारी की और 94.164 अरब डॉलर की बिक्री की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Reserve Bank was a net buyer of the US dollar in July; Net purchases of $7.205 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे