बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 558 अंक उछला; आरआईएल, बैंक शेयर चमके

By भाषा | Updated: April 27, 2021 18:18 IST2021-04-27T18:18:25+5:302021-04-27T18:18:25+5:30

The market rose for the second day, the Sensex rose by 558 points; RIL, bank shares shine | बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 558 अंक उछला; आरआईएल, बैंक शेयर चमके

बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 558 अंक उछला; आरआईएल, बैंक शेयर चमके

मुंबई, 27 अप्रैल शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 558 अंक उछलकर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

कोविड-19 संकट को तवज्जो नहीं देते हुए तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसमें तेजी आयी। अंत में यह 557.63 अंक यानी 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर 48,944.14 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.05 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,653.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एल एंड टी रहा। इसमें 3.33 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ मारुति सुजुकी में सर्वाधिक 1.24 प्रतिशत की गिरावट रही। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.14 प्रतिशत घटकर 1,241.1 करोड़ रुपये रहने की खबर से कंपनी का शेयर नीचे आया।

इसके अलावा, एनटीपीसी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, डा. रेड्डीज और एक्सिस बैंक में भी 0.54 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि अमेरिकी बाजार में तेजी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से पहले ट्रेजरी बांड पर प्रतिफल में गिरावट से निवेशकों को जोखिम लेने में मदद मिल रही है।

बैंकों में निवेशकों की रूचि बनी रही और दोपहर बाद एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। हालांकि, धातु कंपनियों के शेयर ज्यादा चमके और इनमें 2.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी।

उन्होंने कहा कि हालांकि, अप्रैल महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के इस सप्ताह पूरा होने को देखते हुए निवेशकों को थोड़ा सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘हमारे विचार से वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों को पूरा करने के लिये शाट कवरिंग के कारण भी इस सप्ताह बाजार में तेजी आ रही है। मारुति और एचडीएफसी लाइफ की अगुवाई में मार्च तिमाही का परिणाम उम्मीद से कम रहने से दोनों कंपनियों में बिकवाली दबाव देखने को मिला। हालांकि,मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली देखी गयी।’’

इस बीच, देश में लगातार छठे दिन तीन लाख से अधिक कोरोना मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 2,771 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल में गिरावट रही जबकि शंघाई लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

उधर, अमेरिकी बाजार में नासदैक और एस एंड पी रिकार्ड ऊंचाई पर रहे। निवेशकों की नजर मंगलवार को होने वाली एफओएमसी की बैठक और उससे नीतिगत दर तथा बांड प्रतिफल पर मिलने वाले संकेत पर है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दूसरे दिन 7 पैसे मजबूत होकर 74.66 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध बिकवाल रहे और 1,111.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The market rose for the second day, the Sensex rose by 558 points; RIL, bank shares shine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे