मकानों की बिक्री में गिरावट 2020-21में 34% रहेगी, अगले वर्ष तेज सुधार की उम्मीद : इंडिया रेटिंग्स

By भाषा | Updated: March 10, 2021 16:21 IST2021-03-10T16:21:30+5:302021-03-10T16:21:30+5:30

The decline in house sales will be 34% in 2020-21, expect a sharp improvement next year: India ratings | मकानों की बिक्री में गिरावट 2020-21में 34% रहेगी, अगले वर्ष तेज सुधार की उम्मीद : इंडिया रेटिंग्स

मकानों की बिक्री में गिरावट 2020-21में 34% रहेगी, अगले वर्ष तेज सुधार की उम्मीद : इंडिया रेटिंग्स

नयी दिल्ली, 10 मार्च कोरोना महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष 2020-21 में आवासीय इकाइयों की बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। हालांकि निम्न तुलनात्मक आधार के हिसाब से अप्रैल से शुरू हो रहे वर्ष 2021-22 में मांग में करीब इसी तेजी से वृद्धि भी दिख सकती है।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान व्यक्त किया है।

एजेंसी का अनुमान है कि रियल एस्टेट क्षेत्र अगले वित्त वर्ष में अंग्रेजी ‘के’ आकार की वापसी कर सकता है। इसका अर्थ है कि बाजार नरमी से पूरी तरह से तो नहीं उबर सकेगा पर चालू वित्त वर्ष में गिरावट के बाद वृद्धि दर के आंकड़े अच्छे दिखेंगे।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021 में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की गिरावट के बाद वित्त वर्ष 2022 में बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।’’

हालांकि एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि वित्त वर्ष 2022 में समग्र बिक्री अभी भी वित्त वर्ष 2019-20 के स्तर से लगभग 14 प्रतिशत कम रह सकती है।

वित्त वर्ष 2019-20 में भारत में कुल 32.6 करोड़ वर्गफीट आवासीय क्षेत्र की बिक्री हुई थी।

एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में सालाना आधार पर बिक्री में 41 फीसदी की गिरावट रही है। पूरे वित्त वर्ष में यह गिरावट 34 प्रतिशत रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The decline in house sales will be 34% in 2020-21, expect a sharp improvement next year: India ratings

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे