चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह मे देश का कोयला आयात 13.69 प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: March 28, 2021 14:04 IST2021-03-28T14:04:20+5:302021-03-28T14:04:20+5:30

The country's coal imports decreased by 13.69 percent in the first 11 months of the current financial year. | चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह मे देश का कोयला आयात 13.69 प्रतिशत घटा

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह मे देश का कोयला आयात 13.69 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, 28 मार्च देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 13.6 प्रतिशत घटकर 19.61 करोड़ टन रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोयला आयात 22.72 करोड़ टन रहा था।

टाटा स्टील और सेल के संयुक्त उपक्रम एमजंक्शन सर्विसेज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-फरवरी के दौरान कुल कोयला आयात 13.69 प्रतिशत घटकर 19.61 करोड़ टन रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 22.72 करोड़ टन था।

समीक्षाधीन अवधि में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 12.89 करोड़ टन रह गया, जो 2019-20 के पहले 11 माह में 15.75 करोड़ टन रहा था।

वहीं कोकिंग कोयले का आयात घटकर 4.39 करोड़ टन रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.51 करोड़ टन था।

फरवरी, 2021 में देश का कोयला आयात 1.52 करोड़ टन रहा। फरवरी, 2020 में कोयला आयात 2.26 करोड़ टन था।

फरवरी में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 90.7 लाख टन रहा। इससे पिछले साल समान महीने में यह 1.69 करोड़ टन रहा था। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात 48.2 लाख टन रहा। फरवरी, 2019 में यह आंकड़ा 40.2 लाख टन का था।

एमजंक्शन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा कि फरवरी में आयात में बड़ी गिरावट की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में मजबूती तथा ढुलाई भाड़ा बढ़ने की वजह से तापीय कोयले के आयात में गिरावट है।

वर्मा ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में देश का कोयला और कोक आयात उल्लेखनीय रूप से घटेगा। यह 21 से 21.5 करोड़ टन के बीच रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country's coal imports decreased by 13.69 percent in the first 11 months of the current financial year.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे