ठाकुर ने टीकों की बर्बादी को लेकर पंजाब, राजस्थान सरकारों की आलोचना की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:49 IST2021-06-03T20:49:08+5:302021-06-03T20:49:08+5:30

Thakur criticizes Punjab, Rajasthan governments for wastage of vaccines | ठाकुर ने टीकों की बर्बादी को लेकर पंजाब, राजस्थान सरकारों की आलोचना की

ठाकुर ने टीकों की बर्बादी को लेकर पंजाब, राजस्थान सरकारों की आलोचना की

नयी दिल्ली, तीन जून वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान सरकारों पर कोविड-19 टीकाकरण में पारदर्शिता नहीं बरतने और टीके की बर्बादी को लेकर उनकी आलोचना की।

हालांकि, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में टीके का नुकसान 2 प्रतिशत से भी नीचे है। यह राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से कम है।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि इन दो राज्यों में जहां तक टीकाकरण का सवाल है, पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव रहा है।

फिलहाल दोनों राज्यों से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मंत्री ने कहा कि राजस्थान में 35 टीका केंद्रों पर वैक्सीन की हजारों शीशियां बर्बाद हुई हैं।

ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘‘क्या वाकई में राजस्थान के मुख्यमंत्री लोगों की जान बचाने को लेकर गंभीर हैं? राज्य ने 11.50 लाख से अधिक खुराक बर्बाद की है। राजस्थान सरकार के हाथ खून से सने हैं।’’

पंजाब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीके का अधिक मूल्य लिये जाने के कई मामले सामने आये हैं।

ठाकुर ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार टीके की कमी को लेकर गलत कहानी गढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि टीके की कमी है। क्या उन्होंने सुनिश्चित किया कि कांग्रेस शासित राज्यों में टीके की बर्बादी नहीं हो? क्या राहुल गांधी इस बात की जांच करेंगे टीके की आपूर्ति कांग्रेस के अपने लोगों को क्यों की गयी और वे गरीब लोगों का जीवन बचाने के बजाय महामारी का लाभ उठाकर अधिक राशि वसूल रहे हैं तथा कालाबजारी में लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thakur criticizes Punjab, Rajasthan governments for wastage of vaccines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे