तेलंगाना सरकार वृक्षारोपण के लिये बीज गिराने को ड्रोन का इस्तेमाल करेगी

By भाषा | Published: August 30, 2021 10:32 PM2021-08-30T22:32:05+5:302021-08-30T22:32:05+5:30

Telangana government to use drones to drop seeds for plantation | तेलंगाना सरकार वृक्षारोपण के लिये बीज गिराने को ड्रोन का इस्तेमाल करेगी

तेलंगाना सरकार वृक्षारोपण के लिये बीज गिराने को ड्रोन का इस्तेमाल करेगी

तेलंगाना सरकार शहर के स्टार्टअप मारुत ड्रोन के साथ साझेदारी में 'हरा भरा' नामक ड्रोन आधारित वनीकरण परियोजना शुरू करने के लिए तैयार है, जिसके तहत बीज बंजर और खाली वन भूमि में गिराए जाएंगे ताकि उन्हें वनाच्छादित हरा-भरा स्थान बनाया जा सके। एक सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया है कि परियोजना के तहत राज्य भर के जंगलों में लगभग 12,000 हेक्टेयर भूमि में 50 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने मारुत ड्रोन द्वारा 'सीडकॉप्टर ड्रोन' का अनावरण किया और 'हरा भरा' के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीडकॉप्टर, तेजी से और मापने योग्य वनीकरण के लिए एक हवाई सीडिंग समाधान, एक समावेशी, टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले समाधान के लिए समुदाय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को एक साथ लाएगा। यह परियोजना ड्रोन का उपयोग करके पतली, बंजर और खाली वन भूमि पर बीज, पेड़ों के हरे भरे निवास में बदलने के लिए छिड़काव करती है। विज्ञप्ति के अनुसार, सीड बॉल स्थानीय महिलाओं और कल्याणकारी समुदायों द्वारा तैयार किए जाते हैं जिन्हें लक्षित क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से गिराया जाता है। इसके अलावा, बोए गए पौधों के विकास की देखभाल करने के लिए क्षेत्र की लगातार निगरानी की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana government to use drones to drop seeds for plantation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे