टेक महिन्द्रा के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 34.6 प्रतिशत बढ़कर 1,081.4 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: April 26, 2021 21:21 IST2021-04-26T21:21:27+5:302021-04-26T21:21:27+5:30

Tech Mahindra's fourth quarter net profit up 34.6 percent at Rs 1,081.4 crore | टेक महिन्द्रा के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 34.6 प्रतिशत बढ़कर 1,081.4 करोड़ रुपये

टेक महिन्द्रा के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 34.6 प्रतिशत बढ़कर 1,081.4 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को बताया कि मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 34.6 प्रतिशत बढ़कर 1,081.4 करोड़ रुपए हो गया।

टेक महिंद्रा ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 803.9 करोड़ रुपये था।

मुंबई स्थित इस कंपनी को परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 2.5 प्रतिशत बढ़ाकर 9,729.9 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,490.2 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्तवर्ष के लिए, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9.8 प्रतिशत बढ़कर 4,428 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन से होने वाली आय वर्ष 2019-20 की तुलना में 2.7 प्रतिशत बढ़कर 37,855.1 करोड़ रुपये हो गयी।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी पी गुरनानी ने कहा, ‘‘अत्याधुनिक तकनीकों पर हमारे निरंतर ध्यान ने इस तिमाही में बड़े सौदे के साथ ग्राहक जुड़ाव का विस्तार किया है। हम मांग में भारी तेजी देख रहे हैं।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए (शेयरधारक अनुमोदन के अधीन) प्रति शेयर 30 रुपये का अंतिम लाभांश (प्रति शेयर पर 15 रुपये के विशेष लाभांश सहित) देने की सिफारिश की है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि विशेष और अंतिम लाभांश को अनुमति मिल जाती है तो उसका 11 अगस्त, 2021 तक भुगतान किया जाएगा। यह लाभांश अंतरिम लाभांश के रूप में भुगतान किए गए प्रति शेयर 15 रुपये के विशेष लाभांश के अतिरिक्त है। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि वर्ष 2020-21 के लिए कुल लाभांश 45 रुपये होगा।

टेक महिंद्रा ने अमेरिका स्थित परामर्श और प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इवेंटस साल्युशन्स ग्रुप के अधिग्रहण की भी घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tech Mahindra's fourth quarter net profit up 34.6 percent at Rs 1,081.4 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे