टीसीएस का शेयर 4 प्रतिशत टूटा, बाजार पूंजीकरण में 50,473 करोड़ रुपये की गिरावट

By भाषा | Updated: April 13, 2021 19:04 IST2021-04-13T19:04:17+5:302021-04-13T19:04:17+5:30

TCS shares lost 4 percent, market capitalization declined by Rs 50,473 crore | टीसीएस का शेयर 4 प्रतिशत टूटा, बाजार पूंजीकरण में 50,473 करोड़ रुपये की गिरावट

टीसीएस का शेयर 4 प्रतिशत टूटा, बाजार पूंजीकरण में 50,473 करोड़ रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल साफ्टवेयर से जुड़ी सेवाएं देने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर मंगलवार को 4 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम निवेशकों को खुश करने में असफल रहा।

बीएसई में कारोबार के दौरान टीसीएस का शेयर 5.14 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। बाद में यह 4.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,105 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 3.89 प्रतिशत टूटकर 3,120 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘आईटी खंड में मंगलवार को भारी मुनाफावसूली के बावजूद आने वाले दिनों में शेयरों में तेजी की उम्मीद है।’’

कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी बीएसई में 50,473.55 करोड़ रुपये लुढ़क कर 11,48,555.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सोमवार को घोषित वित्तीय परिणाम के अनुसार टीसीएस को 2020-21 की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14.9 प्रतिशत उछलकर 9,246 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 32,430 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS shares lost 4 percent, market capitalization declined by Rs 50,473 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे