TCS का मुनाफा 4.4 पर्सेंट बढ़ा, 6904 करोड़ की हुई कमाई

By भाषा | Published: April 19, 2018 10:02 PM2018-04-19T22:02:39+5:302018-04-19T22:03:30+5:30

तिमाही के दौरान टीसीएस की आय या कारोबार 8.2 प्रतिशत बढ़कर 32,075 करोड रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 29,642 करोड़ रुपये रहा था।

TCS profits up 4.4%, earns 6904 crores | TCS का मुनाफा 4.4 पर्सेंट बढ़ा, 6904 करोड़ की हुई कमाई

TCS का मुनाफा 4.4 पर्सेंट बढ़ा, 6904 करोड़ की हुई कमाई

मुंबई, 19 अप्रैल: देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( टीसीएस ) का मार्च , 2018 में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.4 प्रतिशत बढ़कर 6,904 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को एक पर एक के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। 

टीसीएस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 6,608 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा समूह की इस कंपनी का समूह के मुनाफे में उल्लेखनीय हिस्सा होता है। तिमाही के दौरान टीसीएस की आय या कारोबार 8.2 प्रतिशत बढ़कर 32,075 करोड रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 29,642 करोड़ रुपये रहा था। 

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा , 'सभी उद्योग खंडों में डिजिटल की भारी मांग तथा बड़े बदलाव वाले करार हासिल होने की वजह से चौथी तिमाही हाल के वर्षों में हमारी सबसे अच्छी तिमाही रही है। इससे हम नए वित्त वर्ष की शुरुआत विश्वास के साथ कर सकेंगे।'इस दौरान कंपनी की आमदनी में डिजिटल आय का योगदान 23.8 प्रतिशत रहा। 

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में टीसीएस का शुद्ध लाभ 1.7 प्रतिशत घटकर 25,826 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी 4.3 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये रही। मार्च , 2018 के अंत तक टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 3,94,998 थी। आईटी सेवाओं में कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की दर 11 प्रतिशत रही।

Web Title: TCS profits up 4.4%, earns 6904 crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tataटाटा