टीसीएस कोडवीटा को गिनीज ने दिया दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का खिताब

By भाषा | Updated: May 24, 2021 14:06 IST2021-05-24T14:06:52+5:302021-05-24T14:06:52+5:30

TCS CodeVita awarded Guinness the title of world's largest computer programming competition | टीसीएस कोडवीटा को गिनीज ने दिया दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का खिताब

टीसीएस कोडवीटा को गिनीज ने दिया दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का खिताब

बेंगलुरु, 24 मई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सोमवार को बताया कि टीसीएस कोडवीटा के 9वें सत्र ने 34 देशों के 136,054 प्रतिभागियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है।

टीसीएस ने एक बयान में कहा है कि कोडवीटा प्रतियोगिता के तहत दुनिया भर के कॉलेज विद्यार्थियों को अपने प्रोग्रामिंग कौशल को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया था, ताकि उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष छात्र प्रोग्रामर में स्थान मिल सके।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ ही टीसीएस में प्रौद्योगिकी दिग्गजों के साथ सीधे काम करने के लिए इंटर्नशिप की पेशकश भी की गई।

बयान के मुताबिक इस साल की प्रतियोगिता के विजेता न्यूजर्सी स्थित स्टीवंस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बेन अलेक्जेंडर हैं।

टीसीएस के सीटीओ अनंत कृष्णन ने कहा कि यह प्रतियोगिता विविध शैक्षिक, सामाजिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले प्रतिभाशाली युवाओं के बीच प्रोग्रामिंग के लिए जुनून को बढ़ावा दे रही है।

बयान के मुताबिक, तीन शीर्ष विजेताओं को क्रमशः 10,000 डॉलर, 7,000 डॉलर और 3,000 डॉलर के नकद पुरस्कार दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS CodeVita awarded Guinness the title of world's largest computer programming competition

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे