टाटा ओडिशा की कोरापुट कॉफी का विपणन करेगी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 15:03 IST2021-08-09T15:03:26+5:302021-08-09T15:03:26+5:30

Tata to market Odisha's Koraput coffee | टाटा ओडिशा की कोरापुट कॉफी का विपणन करेगी

टाटा ओडिशा की कोरापुट कॉफी का विपणन करेगी

भुवनेश्वर, नौ अगस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि टाटा कॉफी ने राज्य के आदिवासी बहुल कोरापुट जिले में पैदा होने वाली कॉफी का देश-विदेश में विपणन करने का फैसला किया है।

पटनायक ने ओडिशा आदिवासी विकास सहकारी निगम लिमिटेड (टीडीसीसीओएल) के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टाटा कॉफी कोरापुट से उत्पाद खरीदेगी और इसकी गुणवत्ता या स्वाद के साथ छेड़छाड़ किए बिना, इसकी विशिष्टता बनाए रखते हुए इसका विपणन करेगी।

उन्होंने कहा कि इस कदम से जिले के कॉफी किसानों में समृद्धि आएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल जून तक आदिवासियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत 46,000 एकड़ वन भूमि कॉफी बागान के लिए दी है।

टीडीसीसीओएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में जिले के 193 किसानों से 28,790 किलोग्राम कॉफी बीन्स खरीदी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata to market Odisha's Koraput coffee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे