टाटा टेलीसर्विसेज का घाटा चौथी तिमाही में घटकर 288.3 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: April 26, 2021 23:27 IST2021-04-26T23:27:55+5:302021-04-26T23:27:55+5:30

Tata Teleservices' loss down to Rs 288.3 crore in Q4 | टाटा टेलीसर्विसेज का घाटा चौथी तिमाही में घटकर 288.3 करोड़ रुपये रहा

टाटा टेलीसर्विसेज का घाटा चौथी तिमाही में घटकर 288.3 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने सोमवार को कहा कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका घाटा कम होकर 288.3 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 873.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर करीब 2.3 प्रतिशत बढ़कर 267.2 करोड़ रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,996.7 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 में 3,714.1 करोड़ रुपये था।

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) या टीटीएमएल की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 1,055 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 1,088.3 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Teleservices' loss down to Rs 288.3 crore in Q4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे