कोविड इलाज के लिए प्रतिदिन 300 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है टाटा स्टील: सीईओ

By भाषा | Updated: April 19, 2021 23:33 IST2021-04-19T23:33:21+5:302021-04-19T23:33:21+5:30

Tata Steel is supplying 300 tonnes of oxygen daily for covid treatment: CEO | कोविड इलाज के लिए प्रतिदिन 300 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है टाटा स्टील: सीईओ

कोविड इलाज के लिए प्रतिदिन 300 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है टाटा स्टील: सीईओ

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल टाटा स्टील कोविड के इलाज के लिए अपने संयंत्रों से प्रतिदिन 300 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नरेंद्रन ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के छठे राष्ट्रीय लीडरशिप सम्मेलन के वर्चुअल सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम झारखंड में अस्पतालों को प्रतिदिन 200 से 300 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। इसके अलावा हमने अपने संयंत्र से उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा को भी आपूर्ति शुरू की है। केंद्र के साथ संयोजन में प. बंगाल को भी आपूर्ति की जा रही है।’’

इस्पात की कीमतों पर नरेंद्रन ने कहा कि इसके दाम ऊपर बने हुए हैं और ये संभवत: पिछले दशक से अधिक हैं।

जहां हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) का दाम भारत में 58,000 रुपये प्रति टन पर है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक अप्रैल को इस्पात के दाम 735 से 740 डॉलर प्रति टन थे।

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘हमें आज की इस्पात कीमतों से रोमांचित होने की जरूरत नहीं है। हमारा अनुमान है कि अगले दशक में इस्पात के दाम पिछले दशक की तुलना में ऊंचे रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel is supplying 300 tonnes of oxygen daily for covid treatment: CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे