ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानिक करेगी टाटा मोटर्स

By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:30 IST2021-08-12T22:30:07+5:302021-08-12T22:30:07+5:30

Tata Motors to honor sportspersons who did not win medals by a small margin in Olympics | ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानिक करेगी टाटा मोटर्स

ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानिक करेगी टाटा मोटर्स

नयी दिल्ली 12 अगस्त वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह तोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रीमियम हैचबैक गाड़ी एलट्रोज उपहार के तौर पर देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन खिलाडियों ने ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व किया है और एक मापदंड तय करने के साथ अन्य कई लोगों को प्रेरित किया है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह भारतीय खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर धन्यवाद देने के लिए जल्द अपनी एलट्रोज गाड़ी देगी। यह गाड़ी हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर में दी जायेगी।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, ‘‘भारत के लिए यह ओलंपिक पदक जीतने या प्रतिस्पर्धा में किसी स्तर पर रहने से कहीं अधिक था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने एथलीटों के प्रयास और भावना का जश्न मनाने के लिए भाग्यशाली हैं। हमारे खिलाड़ी दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ उच्चतम दबाव में प्रतिस्पर्धा की और पदक जीतने के बहुत करीब आये।’’

तोक्यो ओलंपिक्स में गोल्फर अदिति अशोक के अलावा पहलवान दीपक पुनिया भी पदक जीतने से केवल एक कदम दूर रहे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors to honor sportspersons who did not win medals by a small margin in Olympics

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे