टाटा मोटर्स ने दिल्ली-एनसीआर में 10 नए शोरूम खोले
By भाषा | Updated: April 6, 2021 13:45 IST2021-04-06T13:45:57+5:302021-04-06T13:45:57+5:30

टाटा मोटर्स ने दिल्ली-एनसीआर में 10 नए शोरूम खोले
नयी दिल्ली, छह अप्रैल देशभर में अपने बिक्री नेटवर्क के विस्तार की योजना के तहत टाटा मोटर्स ने दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में 10 नए वाहन शोरूम खोले हैं। इन शोरूम में यात्री वाहनों की पूरी श्रृंखला को रखा गया है।
विस्तार की योजना के तहत वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दिल्ली में सात, गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में शोरूम खोला है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसके साथ ही क्षेत्र में अब कंपनी के 29 शोरूम हो गए हैं। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं ग्राहक देखभाल) राजन अंबा ने बयान में कहा, ‘‘बेहतर बिक्री प्रदर्शन के बीच हम विस्तार कर रहे हैं। हमने आठ साल में सबसे ऊंची वार्षिक बिक्री दर्ज की है। वित्त वर्ष 2020-21 में हमने 2019-20 की तुलना में 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’
अंबा ने कहा कि कंपनी की नयी ‘फोरएवर’ श्रृंखला के उत्पादों की बाजार में स्वीकार्यता बढ़ रही है। नए नेटवर्क परिचालन विस्तार के जरिये हम ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेहतर अनुभव उपलब्ध कराएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।