टाटा मोटर्स ने नई सफारी की 10,000वीं इकाई उतारी
By भाषा | Updated: July 27, 2021 13:22 IST2021-07-27T13:22:58+5:302021-07-27T13:22:58+5:30

टाटा मोटर्स ने नई सफारी की 10,000वीं इकाई उतारी
नयी दिल्ली, 27 जुलाई देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी सफारी के नए संस्करण की 10,000वीं इकाई उतारी है।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2021 में 100वीं इकाई बाजार में उतारने के बाद नई सफारी की अंतिम 9,900 इकाइयां कंपनी के पुणे संयंत्र में चार महीने से भी कम समय में तैयार हुई।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों के बीच यह मुकाम हासिल किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।