टाटा मोटर्स ने फ्लीट खंड के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान उतारी, कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: September 15, 2021 17:44 IST2021-09-15T17:44:02+5:302021-09-15T17:44:02+5:30

Tata Motors launches Express-T EV sedan for the fleet segment, starting at Rs 9.54 lakh | टाटा मोटर्स ने फ्लीट खंड के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान उतारी, कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने फ्लीट खंड के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान उतारी, कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 15 सितंबर टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने अपने एक्सप्रेस ब्रांड के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान - एक्सप्रेस-टी ईवी उतारी है जिसकी कीमत 9.54 लाख रुपये (फेम सब्सिडी के बाद शुद्ध कीमत) से शुरू होती है। यह कार खासतौर पर फ्लीट यानी गाडि़यों का बेड़ा रखने वाले ग्राहकों के लिए पेश की गयी है।

यह सेडान कार दो ट्रिम्स में आएगी - एक्सप्रेसटी 165 और एक्सप्रेसटी 213 जो क्रमशः 165 किमी और 213 किमी की रेंज देंगी।

एक्सप्रेसटी 165 के दो संस्करणों की कीमत 9.54 लाख रुपये और 10.04 लाख रुपये है, जबकि एक्सप्रेसटी 213 के दो संस्करणों की कीमत क्रमश: 10.14 लाख रुपये और 10.64 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "मोबिलिटी सेवाओं, कॉरपोरेट और सरकारी बेड़े संबंधी ग्राहकों पर लक्षित, एक्सप्रेस-टी ईवी एक इष्टतम बैटरी आकार, कैप्टिव फास्ट चार्जिंग समाधान के साथ आएगी जिनसे सुरक्षा और सवारी के आराम के अलावा असाधारण रूप से रखरखाव का कम लागत सुनिश्चित होगी। इन चीजों को देखते हुए यह कार बेड़ा मालिकों और संचालकों के लिए आकर्षक साबित होगी।"

टाटा मोटर्स इस समय व्यक्तिगत कार वर्ग में नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी कारें बेचती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors launches Express-T EV sedan for the fleet segment, starting at Rs 9.54 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे