टाटा समूह ने एयर इंडिया के प्रबंधन और नियंत्रण की संभाली कमान, टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को आज किया गया हैंडओवर

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2022 04:36 PM2022-01-27T16:36:03+5:302022-01-27T16:52:51+5:30

टाटा समूह ने आज से एयर इंडिया का प्रबंधन और नियंत्रण की कमान अपने हाथों में ले ली है। एयर इंडिया के 100 फीसदी के शेयरों को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया है।

Tata Group takes over management and control of Air India, starting today | टाटा समूह ने एयर इंडिया के प्रबंधन और नियंत्रण की संभाली कमान, टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को आज किया गया हैंडओवर

टाटा समूह ने एयर इंडिया के प्रबंधन और नियंत्रण की संभाली कमान, टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को आज किया गया हैंडओवर

Highlightsएयर इंडिया के 100% शेयर को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को किया गया हस्तांतरितटाटा ग्रुप ने भारी कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी को खरीदा था

एयर इंडिया को गुरुवार को टाटा ग्रुप को सौंप दिया गया है और आज से ही टाटा समूह ने इसका प्रबंधन और नियंत्रण संभाल लिया है। डिआईपीएएम के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है, जिसमें प्रबंधन नियंत्रण के साथ एयर इंडिया के 100 फीसदी के शेयरों को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने कहा, सामरिक भागीदार के नेतृत्व में एक नए बोर्ड ने एयर इंडिया का कार्यभार संभाला। 

यात्रियों के लिए आज से ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू

टाटा ग्रुप आज से ही संचालित होने वाली अपनी उड़ानों में कुछ परिवर्तन करने जा रही है। जैसे कंपनी फ्लाइट में यात्रियों को अच्छा नाश्ता देने की शुरुआत करेगी। निजी कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह ने गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाया है।

टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये की लगाई थी सफल बोली

आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी Talace Pvt Ltd ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में पूरी हिस्सेदारी और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सफल बोली लगाई थी। सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद बीते साल अक्टूबर में एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। साल 1953 में राष्ट्रीयकरण से पहले टाटा समूह ने 1932 में टाटा एयरलाइंस के रूप में एयरलाइन की स्थापना की थी। 

Web Title: Tata Group takes over management and control of Air India, starting today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे