टाटा ऑटोकॉम्प और टेलस ने टाटा पावर को 64 तेज चार्जर की आपूर्ति की

By भाषा | Published: July 21, 2021 06:50 PM2021-07-21T18:50:24+5:302021-07-21T18:50:24+5:30

Tata Autocomp and Telus supply 64 fast chargers to Tata Power | टाटा ऑटोकॉम्प और टेलस ने टाटा पावर को 64 तेज चार्जर की आपूर्ति की

टाटा ऑटोकॉम्प और टेलस ने टाटा पावर को 64 तेज चार्जर की आपूर्ति की

नयी दिल्ली 21 जुलाई टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने बुधवार को कहा कि उसने वाहनों को चार्ज करने वाले 200 केडब्ल्यू डीसी के 64 तेज चार्जर की टाटा पावर को आपूर्ति की है।

कंपनी ने कहा कि उसने यह आपूर्ति अमेरिका की चार्जिंग ढांचा कंपनी टेलस पावर ग्रीन के साथ मिलकर की है। टाटा पावर दरअसल मुंबई और अहमदाबाद में बिजली से चलने वाली ईवी बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है।

टाटा ऑटोकॉम्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘इनमें से 50 चार्जर शुरू कर दिए गए हैं और शेष भी जल्द लगा दिए जायेंगे। टाटा मोटर्स की ईवी बसों को चार्ज करने के लिए 200 केडब्ल्यू के 64 चार्जर की आपूर्ति हमारे लिए बहुत ही रणनीतिक और महत्वपूर्ण कदम है।’’

टेलस पावर ग्रीन ग्लोबल के सीईओ रणधीर रेड्डी ने कहा, ‘‘कंपनी विश्व स्तर पर कई स्वच्छ ऊर्जा पहलों का हिस्सा रही है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बाजारों में अग्रणी है। हम कुशल तरीके से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक देशों को भी इस सुविधा का लाभ दे सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Autocomp and Telus supply 64 fast chargers to Tata Power

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे