माइक्रोचिप, नोकिया, पेपाल, एप्लाइड मैटेरियल्स, गीकमाइंड्स के साथ समझौता, हजारों नौकरी और अरबों निवेश, अमेरिका यात्रा पर गए सीएम स्टालिन ने किए हस्ताक्षर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 13:51 IST2024-08-30T13:50:47+5:302024-08-30T13:51:47+5:30

सैन फ्रांसिस्को में निवेशकों की बैठक के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और अधिकारियों की उपस्थिति में छह कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

tamilnadu cm mk Stalin US visit signed Agreement Microchip, Nokia, PayPal, Applied Materials, Geekminds, Infinux and Yield Engineering Systems, thousands jobs | माइक्रोचिप, नोकिया, पेपाल, एप्लाइड मैटेरियल्स, गीकमाइंड्स के साथ समझौता, हजारों नौकरी और अरबों निवेश, अमेरिका यात्रा पर गए सीएम स्टालिन ने किए हस्ताक्षर

file photo

Highlightsआधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को में संभावित निवेशकों के साथ एक बैठक की।विकास केंद्र की स्थापना चेन्नई के सेम्मंचेरी में की जाएगी।

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की अमेरिका यात्रा के दौरान माइक्रोचिप, नोकिया, पेपाल, एप्लाइड मैटेरियल्स, गीकमाइंड्स, इन्फिनक्स और यील्ड इंजीनियरिंग सिस्टम के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्टालिन राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में निवेशकों की बैठक के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और अधिकारियों की उपस्थिति में छह कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

स्टालिन 2030 तक राज्य को एक अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए की जा रही इस महत्वाकांक्षी अमेरिका यात्रा में एक उच्च स्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वह 27 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को सैन फ्रांसिस्को में संभावित निवेशकों के साथ एक बैठक की।

‘गाइडेंस टीएन’ ने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री टी. आर. बी. राजा की उपस्थिति में माइक्रोचिप के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। माइक्रोचिप का प्रतिनिधित्व पैट्रिक जॉनसन और ब्रूस वेयर ने किया। इसके तहत सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना चेन्नई के सेम्मंचेरी में की जाएगी।

इसकी लागत 250 करोड़ रुपये होगी और इससे 1,500 नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है। तमिलनाडु सरकार ने इन्फिनक्स, एप्लाइड मैटेरियल्स, गीकमाइंड्स, यील्ड इंजीनियरिंग सिस्टम के साथ भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर किए। समझौतों पर हस्ताक्षर के समय उद्योग मंत्री टी. आर. बी. राजा और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री स्टालिन 31 अगस्त को तमिल समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद दो सितंबर को वह शिकागो में अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे तथा उनसे तमिलनाडु में निवेश करने का आह्वान करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह फॉर्च्यून 500 कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से मिलेंगे। वह 14 सितंबर को चेन्नई लौटेंगे।

Web Title: tamilnadu cm mk Stalin US visit signed Agreement Microchip, Nokia, PayPal, Applied Materials, Geekminds, Infinux and Yield Engineering Systems, thousands jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे