16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2025 17:03 IST2025-11-14T17:03:15+5:302025-11-14T17:03:56+5:30
तमिलनाडु: महंगाई भत्ते को 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किए जाने के बाद राज्य सरकार पर प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

file photo
चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। सरकार की ओर से 13 नवंबर को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महंगाई भत्ते को 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किए जाने के बाद राज्य सरकार पर प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक, इस कदम से लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।