ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद: गोयल

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:43 IST2021-12-17T16:43:02+5:302021-12-17T16:43:02+5:30

Talks on free trade agreement with UK expected to begin next month: Goyal | ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद: गोयल

ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद: गोयल

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शु्क्रवार को भरोसा जताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अगले महीने वार्ता शुरू हो जाएगी।

गोयल ने उद्योग मंडल फिक्की के 94वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन के साथ एफटीए पर भारत की वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। वहीं कनाडा के साथ एफटीए पर बातचीत मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है।

गोयल ने कहा, "इसके अलावा हम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भी मुक्त व्यापार समझौते को लेकर संपर्क में हैं। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। हम दुबई में एक विशाल इंडिया मार्ट की संभावना पर गौर कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि इंडिया मार्ट जैसे बाजार के बनने से भारतीय निर्यातकों को अफ्रीका, पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौतों के लिए अन्य देशों एवं क्षेत्रों के साथ भी चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा, "यूएई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा के साथ एफटीए पर चर्चा शुरू होने की उम्मीद है।"

कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार संभालने वाले गोयल ने कहा कि देश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले कपड़ा उद्योग के लिए लाख करोड़ डॉलर का अवसर इंतजार कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks on free trade agreement with UK expected to begin next month: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे