सुप्रिया लाइफसाइंस का शेयर पहले दिन 42 प्रतिशत चढ़ा
By भाषा | Updated: December 28, 2021 17:16 IST2021-12-28T17:16:25+5:302021-12-28T17:16:25+5:30

सुप्रिया लाइफसाइंस का शेयर पहले दिन 42 प्रतिशत चढ़ा
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 274 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 55 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध होने के बाद अंत में 42 प्रतिशत से अधिक लाभ के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले 55.10 फीसदी की बढ़त के साथ 425 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 42.46 प्रतिशत के लाभ के साथ 390.35 रुपये पर बंद हुआ।
सुप्रिया लाइफसाइंस ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 53.64 प्रतिशत प्रीमियम पर शुरुआत की। अंत में कंपनी का शेयर 42.22 प्रतिशत के लाभ के साथ 389.70 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी के आईपीओ को इस महीने की शुरुआत में 71.51 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 265 से 274 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।