उत्तराखंड विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश
By भाषा | Updated: December 10, 2021 17:02 IST2021-12-10T17:02:25+5:302021-12-10T17:02:25+5:30

उत्तराखंड विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश
देहरादून, 10 दिसंबर उत्तराखंड विधानसभा में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश का 1353 करोड रुपये का द्धितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया।
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने सदन के पटल पर द्धितीय अनुपूरक बजट रखा। इसमें राजस्व लेखा में 1168.908 करोड रुपये और पूंजीगत लेखा में 184.88 करोड रुपये का प्रावधान है।
मूल वार्षिक बजट प्रस्तुत करने के बाद अनेक केंद्र पोषित परियोजनाओं के लिए धनराशि का समावेश, विभिन्न मदों में धन के कम पडने की संभावना, राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृत अग्रिमों की प्रतिपूर्ति तथा नए मदों की व्यवस्था के मद्देनजर यह अनुपूरक बजट पेश किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।