विदेशों के मजबूत समाचार से सोयाबीन, कच्चे पॉम तेल में मजबूती, सरसों भी मजबूत

By भाषा | Published: November 10, 2020 08:13 PM2020-11-10T20:13:05+5:302020-11-10T20:13:05+5:30

Strong news from abroad, soybean, crude palm oil strong, mustard also strong | विदेशों के मजबूत समाचार से सोयाबीन, कच्चे पॉम तेल में मजबूती, सरसों भी मजबूत

विदेशों के मजबूत समाचार से सोयाबीन, कच्चे पॉम तेल में मजबूती, सरसों भी मजबूत

नयी दिल्ली, 10 नवंबर विदेशों में सोयाबीन डीगम और कच्चे पॉम तेल के दाम ऊंचे बोले जान से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी खाद्य तेलों में मजबूती का रुख रहा। सरसों में स्टॉक की तंगी से भाव उच्चस्तर पर बने हुये हैं। मूंगफली मिल डिलीवरी तेल में मांग निकलने से 250 रुपये की तेजी रही।

बाजार सूत्रों का कहना है कि मलेशिया में कच्चा पॉम तेल एक प्रतिशत ऊंचा और शिकागो में सोयाबीन डीगम का भाव आधा प्रतिशत तक ऊंचा रहा। स्थानीय बाजार में सोयाबीन मिल डिलीवरी 50 रुपये बढ़कर 10,800 रुपये क्विंटल, सोयाबीन डीगम 20 रुपये बढ़कर 9,670 रुपये क्विंटल हो गया।

कच्चे पॉम-तेलका भाव 70 रुपये बढ़कर 8,820 रुपये क्विंटल पर बोला गया। पामोलिन कांडला में भी 50 रुपये की मजबूती रही।

जानकार सूत्रों का कहना है कि बंगाल में सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन का भाव 6,700 रुपये क्विंटल पर बोला गया। स्थानीय मंडी में सरसों 6,225 से 6,275 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया। सूत्रों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में सरसों की मांग अच्छी रहती है। बाजार से जुड़े पक्षों को यह देखना होगा की सरसों स्टॉक की कमी नहीं होनी चाहिये। सरकारी खरीद करने वाली एजेंसियों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिये।

कारोबारियों का जोर लगातार इस बात पर है कि सरकार को तिलहन उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उपलब्ध कराना चाहिये। कर्नाटक और महाराष्ट्र में सूरजमुखी एमएसपी से 20 प्रतिशत नीचे चल रही है। इससे उत्पाक किसानों को निराशा होती है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,225 - 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,300- 5,350 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,065 - 2,125 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,865 - 2,015 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,985 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 9,670 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,820 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,100 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,350 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,290 - 4,350 लूज में 4,170 -- 4,200 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strong news from abroad, soybean, crude palm oil strong, mustard also strong

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे