आधार आधारित ई-केवाईसी के लेनदेन में देखी गई है जोरदार बढ़त, नवंबर में ही ऐसे ट्रांजैक्शन में हुई 22 प्रतिशत की वृद्धि

By आजाद खान | Published: December 30, 2022 09:51 AM2022-12-30T09:51:31+5:302022-12-30T10:12:25+5:30

मामले में बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने बयान में कहा है कि ‘‘देशभर में निवासियों द्वारा आधार के उपयोग में लगातार प्रगति देखी जा रही है। नवंबर, 2022 के अंत तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350.24 करोड़ हो गई।’’

Strong growth seen in Aadhaar based e-KYC transactions 22 percent increase in such transactions November 2023 itself | आधार आधारित ई-केवाईसी के लेनदेन में देखी गई है जोरदार बढ़त, नवंबर में ही ऐसे ट्रांजैक्शन में हुई 22 प्रतिशत की वृद्धि

फोटो सोर्स: Twitter Aadhaar/ UPI

Highlightsआधार आधारित ई-केवाईसी के लेनदेन में भारी बढ़त देखी गई है। यह बढ़त नंवबर के महीने में ही 22 फीसदी देखी गई है। इसके पीछे बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं का भी बड़ा योगदान है।

नई दिल्ली: आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन नवंबर में मासिक आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ तक पहुंच गया है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350 करोड़ से अधिक हो गई है। बयान के अनुसार, नवंबर महीने में आधार सत्यापित लेनदेन में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह 195.39 करोड़ रहा है। 

आपको बता दें कि आधार आधारित ई-केवाईसी के लेनदेन में बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं का बड़ा योगदान है। ऐसे में पिछले महीने में आधार सत्यापित लेनदेन को इजाफे में इन सेवाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने क्या कहा है

इस पर बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘देशभर में निवासियों द्वारा आधार के उपयोग में लगातार प्रगति देखी जा रही है। अकेले नवंबर में आधार का उपयोग करके 28.75 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन किए गए। यह इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। नवंबर, 2022 के अंत तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350.24 करोड़ हो गई।’’

बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं का बड़ा योगदान

आपको बता दें कि इस बढ़त के पीछे बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है। इन सेवाओं के जरिए एक पारदर्शी और बेहतर ग्राहक अनुभव किया जा सका है जिससे इस 
ई-केवाईसी लेनदेन में बढ़त देखने को मिली है। 

ई-केवाईसी लेनदेन ग्राहकों को लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई है। इस लेनदेन को करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड होल्डर्स से स्पष्ट सहमति ली जाती है, इसके बाद ही उन्हें यह सेवा दी जाती है। ऐसे में इस लेनदेन के जरिए टेलीकॉम ऑपरेटरों और फिनटेक फर्मों ने नए ग्राहकों को बहुत ही आसानी से जोड़ा है। 

Web Title: Strong growth seen in Aadhaar based e-KYC transactions 22 percent increase in such transactions November 2023 itself

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे