शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,300 अंक से नीचे

By भाषा | Published: June 29, 2020 11:10 AM2020-06-29T11:10:36+5:302020-06-29T11:25:38+5:30

कारोबारियों के मुताबिक कोविड- 19 संक्रमण के मामलों में दुनियाभर में लगातार वृद्धि के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

Stock market update: Sensex falls 300 points in early trade, Nifty also below | शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,300 अंक से नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई है

Highlightsबजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत की गिरावट रही।आईटीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड के शेयरों में बढ़त दर्ज

वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने और सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में 300 अंक की गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 323.91 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 34,847.36 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 0.81 प्रतिशत गिरकर 10,299.35 अंक पर आ गया।

बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयरों में भी गिरावट रही। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

इससे पिछले सत्र में, गत शुक्रवार को बीएसई का सूचकांक 329.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 35,171.27 अंक पर बंद हुआ था। वहीं व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 94.10 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 10,383 अंक पर पहुंच गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सप्ताहांत 753.18 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

शरुआती कारोबार में पांच पैसे बढ़कर 75.60 रुपये प्रति डॉलर पर

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर खुला और शुरुआती कारोबार में पांच पैसे बढ़कर 75.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मुद्रा निकासी होने और कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

हालांकि, इस दौरान अमेरिकी डालर के कमजोर पड़ने से रुपये की गिरावट को थामने में मदद मिली। सोमवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.64 रुपये प्रति डालर पर स्थिर खुला और उसके बाद कुछ मजबूती के साथ आगे बढ़ता हुआ पांच पैसे बढ़कर 75.60 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। गत सप्ताहांत शुक्रवार को यह अमेरिकी डालर के मुकाबले 75.65 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

Web Title: Stock market update: Sensex falls 300 points in early trade, Nifty also below

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे