स्टरलाइट टेक ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एकीकरण कंपनी क्लियरकॉम समूह का अधिग्रहण करेगी
By भाषा | Updated: July 22, 2021 14:53 IST2021-07-22T14:53:42+5:302021-07-22T14:53:42+5:30

स्टरलाइट टेक ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एकीकरण कंपनी क्लियरकॉम समूह का अधिग्रहण करेगी
नयी दिल्ली, 22 जुलाई ब्रॉडबैंड प्रौद्योगिकी कंपनी स्टरलाइट टेक्नालॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने सिस्टम एकीकरण कारोबार को और अधिक वैश्वीकृत करने के लिए ब्रिटेन की एक प्रमुख नेटवर्क एकीकरण कंपनी क्लियरकॉम समूह का लगभग 160 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्यांकन पर अधिग्रहण करेगी।
स्टरलाइट टेक ने शेयर बाजार को बताया कि क्लियरकॉम की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का दो चरणों में अधिग्रहण किया जाएगा।
एसटीएल समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी मिहिर मोदी ने कहा, ‘‘हम 80 फीसदी हिस्सेदारी (क्लियरकॉम ग्रुप की पहली किश्त में) हासिल करने के लिए करीब 125 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे।’’ शेष 20 फीसदी हिस्सेदारी 2023 में हासिल की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।