स्टार्टअप विन्नीः 30 मिनट में केक डिलीवरी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के 22 शहरों में सेवा शुरू की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 03:17 PM2022-07-07T15:17:15+5:302022-07-07T16:51:16+5:30

Startup Vinny: राशन खंड में तुरंत सामान उपलब्ध कराने में ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट, बिगबास्केट, डंजो आदि कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, वहीं विन्नी इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली उपहार लेनदेन कंपनी है।

Startup Vinny Cake Delivery in 30 Minutes Launched 22 cities of Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad and Kolkata | स्टार्टअप विन्नीः 30 मिनट में केक डिलीवरी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के 22 शहरों में सेवा शुरू की

विन्नी ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे 22 शहरों में त्वरित वाणिज्य सेवा शुरू की है। 

Highlightsदो साल के भीतर 23 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों में 200 से अधिक स्टोर खोले हैं। कंपनी का मौजूदा उपभोक्ता आधार 20 करोड़ है।चालू वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान 700 शहरों में सेवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

नई दिल्लीः ऑनलाइन उपहार ऑर्डर और डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने तथा बेकरी दुकानें चलाने वाले स्टार्टअप विन्नी ने 22 शहरों में 30 मिनट के अंदर केक वितरण का वादा करते हुए त्वरित वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश किया है।

इसके अलावा कंपनी की अगले छह महीनों में इस सेवा को 100 शहरों तक पहुंचाने की योजना है। विन्नी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान 700 शहरों में सेवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

कंपनी का मौजूदा उपभोक्ता आधार 20 करोड़ है। राशन खंड में तुरंत सामान उपलब्ध कराने में ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट, बिगबास्केट, डंजो आदि कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, वहीं विन्नी इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली उपहार लेनदेन कंपनी है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘अभी हमने केक डिलीवरी की शुरुआत की है, लेकिन हम इस सेवा का विस्तार उपहार की अन्य वस्तुओं मसलन पसंद के अनुरूप मग, कुशन आदि के लिए भी करेंगे।’’ विन्नी के खुदरा विभाग ने दो साल के भीतर 23 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों में 200 से अधिक स्टोर खोले हैं। इसके 40 से अधिक देशों में उसका 4,000 से अधिक विक्रेताओं का नेटवर्क भी है। विन्नी ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे 22 शहरों में त्वरित वाणिज्य सेवा शुरू की है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Startup Vinny Cake Delivery in 30 Minutes Launched 22 cities of Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad and Kolkata

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे