स्टार हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 20 प्रतिशत अभिदान
By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:21 IST2021-12-01T21:21:20+5:302021-12-01T21:21:20+5:30

स्टार हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 20 प्रतिशत अभिदान
नयी दिल्ली, एक दिसंबर स्टार हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को दूसरे दिन 20 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 4,49,08,947 शेयरों की पेशकश पर दूसरे दिन तक कुल 89,67,776 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।
आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 5,83,24,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 870 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 3,217 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 7,249.18 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।