स्पाइसजेट ने बोइंग 737 मैक्स विमान के पट्टेदार एवलॉन के साथ समझौता किया

By भाषा | Published: August 26, 2021 03:01 PM2021-08-26T15:01:27+5:302021-08-26T15:01:27+5:30

SpiceJet ties up with Boeing 737 MAX aircraft lessor Avalon | स्पाइसजेट ने बोइंग 737 मैक्स विमान के पट्टेदार एवलॉन के साथ समझौता किया

स्पाइसजेट ने बोइंग 737 मैक्स विमान के पट्टेदार एवलॉन के साथ समझौता किया

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि उसने बोइंग 737 मैक्स विमानों के एक पट्टेदार एवोलॉन के साथ ‘‘निपटान समझौता’’ किया है। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसे उम्मीद है कि ये मैक्स विमान जल्द ही फिर से उड़ान भरेंगे। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमानन नियामक डीजीसीए ने अभी तक 737 मैक्स विमानों को फिर से उड़ान भरने की अनुमति देने पर अंतिम फैसला नहीं किया है। मैक्स विमानों से जुड़ी दो घातक दुर्घटनाओं के मद्देनजर इन विमानों पर 2019 में रोक लगा दी गई थी। इस महीने की शुरुआत में यह बताया गया था कि डीजीसीए जांच कर रहा है कि क्या बोइंग 737 मैक्स विमानों को देश में फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जानी चाहिए। अमेरिका और यूरोप में विमानन नियामकों ने पहले ही विमान को व्यापक सुधारों के साथ उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet ties up with Boeing 737 MAX aircraft lessor Avalon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे