ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी

By भाषा | Published: February 25, 2021 02:22 PM2021-02-25T14:22:55+5:302021-02-25T14:22:55+5:30

Soybean futures up on rising fresh deals | ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 25 फरवरी हाजिर मांग में तेजी की वजह से व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन की कीमत 76 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी के साथ 5,068 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 76 रुपये अथवा 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,068 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 1,37,630 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोयाबीन के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 75 रुपये अथवा 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,032 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 1,03,020 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार की अधिक मांग को देखते हुए सटोरियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean futures up on rising fresh deals

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे