विदेशों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन में गिरावट

By भाषा | Updated: September 6, 2021 21:20 IST2021-09-06T21:20:33+5:302021-09-06T21:20:33+5:30

Soybean, cottonseed, CPO and palmolein fall in spite of the uptick in overseas | विदेशों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन में गिरावट

विदेशों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन में गिरावट

नयी दिल्ली, छह सितंबर विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल में मंदी का रुख दिखा और भाव नरमी दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने सरकार को सरसों की आगामी बिजाई के लिये बीज का इंतजाम करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि सरसों की मांग और आपूर्ति को ध्यान में रखते हुये सरकार को समय रहते सरसों की खरीद कर उसका स्टॉक रखना चाहिये। छोटे किसानों को सरसों बीज की तंगी नहीं होनी चाहिये। सरसों तेल की मांग बढ़ने से देश भर की मंडियों में सरसों बोरी की आवक भी बढ़ी है। शनिवार को जो आवक लगभग डेढ़ लाख बोरी की थी वह सोमवार को बढ़कर एक लाख 90 हजार बोरी की रही। सलोनी, आगरा और कोटा में सरसों तिलहन का जो भाव शनिवार को 9,200 रुपये था वह बढ़कर 9,400 रुपये क्विन्टल हो गया।

सूत्रों के मुताबिक मलेशिया एक्सचेंज में सीपीओ में आधा प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकागो एक्सचेंज बंद था। उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के बावजूद कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन दिल्ली एवं कांडला की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। पामोलीन तेल के सस्ता होने के कारण आयातक एवं व्यावसायी समूह पामोलीन का आयात कर रहे हैं और सीपीओ की मांग कमजोर हुई है। पामोलीन की मांग बढ़ने से आवक बढ़ी है जिससे सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट रही।

उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न मंडियों में नई सोयाबीन की आवक छिटपुट शुरु होने

से सोयाबीन तेल तिलहनों के भाव नरम हुए हैं। इंदौर के एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सोयाबीन सितंबर अनुबंध भाव में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने से एक्सचेंज को निचला सर्किट लगाना पड़ा। इस वजह से भी सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

की मांग बढ़ी है

अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,525 - 8,575 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,870 - 7,015 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,400 - 2,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,635 -2,685 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,720 - 2,830 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,940 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,520 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,820 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,350 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean, cottonseed, CPO and palmolein fall in spite of the uptick in overseas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे