दक्षिण मध्य रेलवे ने बीते वित्त वर्ष में 750 किमी. ट्रैक का विद्युतीकरण किया

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:39 PM2021-04-09T19:39:25+5:302021-04-09T19:39:25+5:30

South Central Railway has completed 750 km in the last financial year. Track electrified | दक्षिण मध्य रेलवे ने बीते वित्त वर्ष में 750 किमी. ट्रैक का विद्युतीकरण किया

दक्षिण मध्य रेलवे ने बीते वित्त वर्ष में 750 किमी. ट्रैक का विद्युतीकरण किया

हैदराबाद, नौ अप्रैल दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 750 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि कुल विद्युतीकरण में 612.7 किलोमीटर नए विद्युतीकरण वाले मार्ग और 137.1 किलोमीटर डबल और ट्रिपल लाइन शामिल हैं।

एससीआर ने इस दौरान 42.5 किलोमीटर नयी लाइनों का निर्माण पूरा किया। इसमें मनोहरबाद गज्वेल (31 किलोमीटर) और जक्लैर मक्थल (11.5 किलोमीटर) शामिल है।

एससीआर के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने कहा कि महामारी के दौरान भी हमने ढांचागत विस्तार को प्राथमिकता दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Central Railway has completed 750 km in the last financial year. Track electrified

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे