सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स को जून तिमाही में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:42 IST2021-08-09T18:42:14+5:302021-08-09T18:42:14+5:30

Sona BLW Precision Forgings posted a net profit of Rs 82 crore in the June quarter | सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स को जून तिमाही में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स को जून तिमाही में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, छह अगस्त वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 82.2 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के सूचीबद्ध होने के बाद उसने पहली बार तिमाही परिणाम की घोषणा की है।

कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 501 करोड़ रुपये रही।

सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने एक बयान में कहा, “सूचीबद्ध इकाई के रूप में पहले वित्तीय परिणाम के बेहतर होने से खुशी है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, हमने आय और लाभ के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है...।’’

उन्होंने कहा कि हमारे पास शुद्ध रूप से 30 जून, 2021 तक 14,000 करोड़ रुपये के आर्डर थे। इसमें से 57 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े हैं।’’

गुड़गांव की कंपनी 24 जून, 2021 को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई।

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर कारोबार की समाप्ति पर 0.55 प्रतिशत बढ़कर 411.85 रुपये पर बंद हुये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sona BLW Precision Forgings posted a net profit of Rs 82 crore in the June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे