सौर बिजली दर अबतक के न्यूनतम स्तर 2 रुपये यूनिट तक आयी

By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:25 IST2020-11-23T22:25:41+5:302020-11-23T22:25:41+5:30

Solar power rate has come down to the lowest level of 2 rupees unit | सौर बिजली दर अबतक के न्यूनतम स्तर 2 रुपये यूनिट तक आयी

सौर बिजली दर अबतक के न्यूनतम स्तर 2 रुपये यूनिट तक आयी

नयी दिल्ली, 23 नवंबर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की नीलामी में सौर बिजली की दर सोमवार को 2 रुपये प्रति यूनिट पर आ गयी। यह अबतक की सबसे न्यूनतम दर है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सेकी की सोमवार को संपन्न हुई नीलामी में सऊदी अरब की एलजोइमाह एनर्जी एंड वाटर कंपनी और सेम्बकार्प एनर्जी इंडिया की इकाई ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी लि. सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनियों के रूप में उभरी। दोनों ने 200 मेगावाट और 400 मेगावाट की क्षमताओं के लिये 2 रुपये यूनिट की बोलियां लगायी।

सूत्र के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने 600 मेगावाट की क्षमता के लिये 2.01 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगायी।

हालांकि एनटीपीसी को 600 मेगावाट के बजाए शेष 470 मेगावाट क्षमता मिलेगी। इसका कारण वह दूसरी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है।

इससे पहले, इस साल जुलाई में सेकी की 2,000 मेगावाट सौर क्षमता की नीलामी में सौर बिजली दरें 2.36 रुपये प्रति यूनिट तक चली गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solar power rate has come down to the lowest level of 2 rupees unit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे