फ्लिपकार्ट में 50-60 करोड़ डालर का निवेश कर सकता है साफ्टबैंक: सूत्र

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:32 IST2021-06-04T19:32:48+5:302021-06-04T19:32:48+5:30

SoftBank may invest $500-60 million in Flipkart: Sources | फ्लिपकार्ट में 50-60 करोड़ डालर का निवेश कर सकता है साफ्टबैंक: सूत्र

फ्लिपकार्ट में 50-60 करोड़ डालर का निवेश कर सकता है साफ्टबैंक: सूत्र

नयी दिल्ली, चार जून जापान का साफ्टबैंक समूह फ्लिपकार्ट में 50-60 करोड़ डालर की पूंजी लगाने के लिए कंपनी से बातचीत कर रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन खुदरा बाजार मंच चलाती है और इसका स्वामित्व अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट के पास है। साफ्टबैंक तीन साल पहले फ्लिपकार्ट में अपने शेयर बेज कर निकल गया था। सूत्रों ने बताया कि फ्लिपकार्ट इस समय कई निवेशकों से बात कर रही है। इसमें साफ्टबैंक भी है।

सूत्रों ने कहा कि साफ्टबैंक समूह कंपनी में फिर 50 करोड़ से 60 करोड़ डालर के बीच निवेश कर सकता है। भारतीय रुपये के हिसाब से यह निवेश 3,652 करोड़ रुपये से 4,382 करोड़ रुपये के बीच होगा।

उनका कहना है कि इस दौर में सिंगापुर सरकार का निवेश कोष जीआईसी और कनाडा का पेंशन कोष सीपीपीआईबी भी निवेश कर सकते है। निवेश के लिए इस समय कंपनी का मूल्यांकन 30-32 अरब डालर का हो सकता है।

साफ्टबैंक ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया। जीआईसी और सीपीपीआईबी से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SoftBank may invest $500-60 million in Flipkart: Sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे