Small Savings Schemes Rates: सरकार ने लघु बचत योजना पर लिया अहम फैसला, जानिए क्या हैं ब्याज दरें!

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 31, 2022 05:41 PM2022-03-31T17:41:56+5:302022-03-31T17:53:45+5:30

Small Savings Schemes Rates: केंद्र सरकार ने गुरुवार को मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर के कारण 2022-23 की पहली तिमाही के लिए एनएससी और पीपीएफ सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।

Small Savings Schemes Rates Interest rates unchanged ppf nsc balika yojana old age yojana senior first quarter of FY 2022-23 see | Small Savings Schemes Rates: सरकार ने लघु बचत योजना पर लिया अहम फैसला, जानिए क्या हैं ब्याज दरें!

पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी।

Highlights2020-21 की पहली तिमाही के बाद से ब्याज दर को संशोधित नहीं किया गया है। ब्याज दर 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली है।चौथी तिमाही के लिए लागू वर्तमान दरों से अपरिवर्तित रहेगी।

Small Savings Schemes Rates: सरकार ने विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को यथावत रखा है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों ने की घोषणा की। सरकार ने गुरुवार को मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर के कारण 2022-23 की पहली तिमाही के लिए एनएससी और पीपीएफ सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।

2020-21 की पहली तिमाही के बाद से ब्याज दर को संशोधित नहीं किया गया है। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर पहली तिमाही में क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर जारी रहेगी।

विभिन्न लघु बचत योजनाएंः 

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)- 7.1 प्रतिशत

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी)- 6.8 प्रतिशत

बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना- 7.6 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना- 7.4 प्रतिशत

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘विभिन्न लघु बचत योजनाओं के लिये 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इन योजनाओं पर वही ब्याज मिलेगा जो, चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2021) में था।’’ लघु बचत योजनाओं के लिये ब्याज दरों को तिमाही आधार पर अधिसूचित किया जाता है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 को समाप्त होने वाली है। चौथी तिमाही के लिए लागू वर्तमान दरों से अपरिवर्तित रहेगी ( वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, 1 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक)।

एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर अर्जित करना जारी रहेगा, जबकि बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 7.6 प्रतिशत की आय होगी। पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी।

वरिष्ठ नागरिकों की योजना पर ब्याज का भुगतान त्रैमासिक रूप से किया जाता है। बचत जमा पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना बनी रहेगी। एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जिसका भुगतान तिमाही में किया जाएगा, जबकि पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत का उच्च ब्याज अर्जित करेगी।

Web Title: Small Savings Schemes Rates Interest rates unchanged ppf nsc balika yojana old age yojana senior first quarter of FY 2022-23 see

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे