एसजेवीएन को 1,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:01 IST2021-09-24T22:01:07+5:302021-09-24T22:01:07+5:30

SJVN bags contract for 1,000 MW solar power project | एसजेवीएन को 1,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

एसजेवीएन को 1,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

नयी दिल्ली, 24 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने शुक्रवार को बताया कि उसे इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) द्वारा आयोजित एक बोली में 5,500 करोड़ रुपये की 1,000 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एसजेवीएन ने इरेडा द्वारा जारी प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) के माध्यम से 1,000 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना को हासिल किया है।’’

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने खुली प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से परियोजना हासिल की है।

शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने केंद्र सरकार द्वारा 44.72 लाख रुपये प्रति मेगावाट के व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) समर्थन पर 1,000 मेगावाट की पूर्ण उद्धृत क्षमता हासिल की है।

इन परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली को पूरी तरह से स्व-उपयोग या सरकार/सरकारी संस्थाओं द्वारा सीधे या डिस्कॉम के माध्यम से उपयोग किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN bags contract for 1,000 MW solar power project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे