आमेजन में एक करोड़ से ज्यादा का व्यापार करने वाले विक्रेताओं की संख्या में छह गुना वृद्धि

By भाषा | Published: July 11, 2021 09:51 PM2021-07-11T21:51:10+5:302021-07-11T21:51:10+5:30

Six-fold increase in the number of sellers doing business of more than one crore in Amazon | आमेजन में एक करोड़ से ज्यादा का व्यापार करने वाले विक्रेताओं की संख्या में छह गुना वृद्धि

आमेजन में एक करोड़ से ज्यादा का व्यापार करने वाले विक्रेताओं की संख्या में छह गुना वृद्धि

नयी दिल्ली, 11 जुलाई ई-कॉमर्स कंपनी आमेजन इंडिया ने रविवार को कहा कि उसके तीन दिन के 'स्मॉल बिजनेस डेज' इवेंट के दौरान एक करोड़ से ज्यादा का व्यापार करने वाले विक्रेताओं की संख्या में छह गुना की वृद्धि दर्ज की गयी।

इवेंट के दौरान आमेजन पर करीब 8.5 लाख विक्रेताओं में से 84,000 से ज्यादा विक्रेताओं को ग्राहकों से एकल ऑर्डर मिले।

आमेजन ने एक बयान में कहा, "तीन दिन के इस इवेंट के दौरान 84,000 से अधिक विक्रेताओं को एक ऑर्डर मिला। ऑर्डर प्राप्त करने वाले इन विक्रेताओं में से 68% गैर-महानगर शहरों जैसे कोडागु (कर्नाटक), धौलपुर (राजस्थान), एटा (उत्तर प्रदेश), गिरिडीह (झारखंड), ऊना (हिमाचल प्रदेश) और तिनसुकिया (असम) से थे। 7,500 विक्रेताओं ने एक दिन में अपनी सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की जो दिसंबर 2020 में आयोजित पिछले एसबीडी की तुलना में 2.8 गुना से अधिक की वृद्धि है।"

पिछले साल दिसंबर में एसबीडी के दौरान आमेजन इंडिया पर सात लाख विक्रेताओं और 55,000 छोटे और मध्यम व्यापार कंपनियों को ऑर्डर मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six-fold increase in the number of sellers doing business of more than one crore in Amazon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे