सीतारमण की बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक कल

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:00 IST2021-06-04T19:00:33+5:302021-06-04T19:00:33+5:30

Sitharaman's meeting with heads of insurance companies tomorrow | सीतारमण की बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक कल

सीतारमण की बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक कल

नयी दिल्ली, चार जून वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी।

यह बैठक कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत के दावों के तेजी से निपटान पर विचार को बुलाई गई है।

वित्त मंत्रालय ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि इस बैठक में इन योजनाओं के तहत दावों के निपटान की प्रक्रियाओं और दस्तावेजीकरण को सुगम करने पर विचार किया जाएगा। पांच मई तक पीएमएसबीवाई के कुल नामांकन 23.37 करोड़ थे। वहीं पीएमजेजेबीवाई के तहत यह आंकड़ा 10.33 करोड़ था।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि 2014 से नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को सशक्त करने के लिए कई वित्तीय समावेशन पहल की हैं। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंकिंग नेटवर्क का विस्तार हुआ है और 42 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman's meeting with heads of insurance companies tomorrow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे