भारत में अगले दो साल में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सिंपल एनर्जी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:15 IST2021-08-03T19:15:40+5:302021-08-03T19:15:40+5:30

Simple Energy to invest Rs 350 crore in India in next two years | भारत में अगले दो साल में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सिंपल एनर्जी

भारत में अगले दो साल में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सिंपल एनर्जी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी सिंपल एनर्जी ने भारत में एक विनिर्माण संयंत्र लगाने तथा अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए अगले दो साल में 350 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

बेंगलुरु की कंपनी ने कहा कि वह तमिलनाडु के होसुर में एक कारखाना लगा रही है। शुरुआती चरण में इसकी क्षमता सालाना 10 लाख इकाई की होगी।

सिंपल एनर्जी ने बयान में कहा, ‘‘कारखाने की स्थापना का काम शुरू हो गया है। कंपनी की योजना इसी साल बाद में उत्पादन शुरू करने की है। देश में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर कंपनी का इरादा अपनी पहुंच का विस्तार करने को अगले दो साल में 350 करोड़ रुपये का निवेश करने का है।

कंपनी ने कहा कि वह अपना पहला प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को पेश करेगी।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र की अगुवाई करना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Simple Energy to invest Rs 350 crore in India in next two years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे