भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार में इस साल मजबूत वापसी के संकेत: अमेरिकी महावाणिज्यदूत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 14:38 IST2021-11-18T14:38:31+5:302021-11-18T14:38:31+5:30

Signs of strong return in India-US bilateral trade this year: US Consul General | भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार में इस साल मजबूत वापसी के संकेत: अमेरिकी महावाणिज्यदूत

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार में इस साल मजबूत वापसी के संकेत: अमेरिकी महावाणिज्यदूत

बेंगलूरु, 18 नवंबर अमेरिकी महावाणिज्यदूत जूडिथ रेविन ने कहा है कि वर्ष 2021 के आंकड़े भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार में मजबूत वापसी का संकेत दे रहे हैं।

रेविन ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में वृद्धि असाधारण रही है। दोनों देशों के बीच व्यापार 2001 में लगभग 20 अरब डॉलर का था जो बढ़कर 2019 में 145 अरब डॉलर से अधिक का हो गया।

उन्होंने बुधवार को शुरू हुए बेंगलुरु टेक समिट 2021 के भारत-अमेरिका टेक कॉन्क्लेव को संबोधित करते कहा कि महामारी ने व्यापार पर अपना प्रभाव डाला है इसके बावजूद अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और सबसे बड़ा निर्यात बाजार बना रहा।

रविन ने कहा, ‘‘2021 के आँकड़े एक मजबूत वापसी के संकेत दे रहे हैं और अगर यह जारी रहता है, तो हम 2019 की संख्या को पार कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, इसके अलावा अमेरिकी कंपनियां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत बनी हुई हैं, जिससे भारत में निरंतर विकास को बढ़ावा मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Signs of strong return in India-US bilateral trade this year: US Consul General

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे