बजाज इलेक्ट्रिकल्स, महिन्द्रा लाजिस्टिक्स के बीच 1,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

By भाषा | Published: March 3, 2021 11:10 PM2021-03-03T23:10:19+5:302021-03-03T23:10:19+5:30

Signing of Rs 1,000 crore contract between Bajaj Electricals, Mahindra Logistics | बजाज इलेक्ट्रिकल्स, महिन्द्रा लाजिस्टिक्स के बीच 1,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

बजाज इलेक्ट्रिकल्स, महिन्द्रा लाजिस्टिक्स के बीच 1,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

नयी दिल्ली, तीन मार्च बजाज इलेक्ट्रिकल्स मिटेड और महिन्द्रा लाजिस्टिक्स लिमिटे ने बुधवार को लाजिस्टिक्स सुविधाओं के बेहतर उपयोग और आउटसोर्सिंग के लिए 1,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता पांच साल के लिये किया गया है।

समझौते के मुताबिक बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीईएल) अपनी तमाम लाजिस्टिक्स सेवा की जरूरत महिन्द्रा लाजिस्टिक्स लिमिटेड (एमएलएल) से प्राप्त करेगी। एमएलएल इसके लिए अपनी पूरी सुविधा को इंजीनियरिंग के जरिए नया रूप देगा।

बीईएल ने इस संबंध में शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में यह कहा है। उसने कहा है कि यह दो उद्देश्यों को हासिल करेगा। एक तो इससे इस उद्योग की सबसे अच्छी सेवा मिलेगी और दूसरे लाजिस्टिक्स लागत में 25 प्रतिशत तक की बचत होगी।

सूचना में कहा गया है, ‘‘भारतीय लाजिस्टिक्स उद्योग में किये गये अपनी तरह के इस समझौते की कुल कीमत अगले पांच साल के दौरान 1,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी। यह एक अलग तरह का सहयोगात्मक निदान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Signing of Rs 1,000 crore contract between Bajaj Electricals, Mahindra Logistics

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे