सिडबी ने कोविड-19 से निपटने को एमएसएमई के लिए ऋण योजनाएं शुरू कीं

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:11 IST2021-04-30T18:11:49+5:302021-04-30T18:11:49+5:30

SIDBI launches loan schemes for MSME to tackle Kovid-19 | सिडबी ने कोविड-19 से निपटने को एमएसएमई के लिए ऋण योजनाएं शुरू कीं

सिडबी ने कोविड-19 से निपटने को एमएसएमई के लिए ऋण योजनाएं शुरू कीं

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल सूक्ष्म, छोटे तथा मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को वित्तीय मदद देने के लिए सिडबी ने घटी ब्याज दरों वाले दो उत्पाद तैयार किए हैं, ताकि इन उद्योगों को कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीमीटर जैसे अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति बढ़ने में में सक्षम बनाया जा सके।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने एक बयान में कहा कि इन योजनाओं के तहत की गयी वित्तीय सहायता से महामारी के दौरान एमएसएमई द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सिडबी ने तेजी से ऋण देने के लिए दो उत्पादों की घोषणा की है, जिनमें पहला श्वास (कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ युद्ध में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को सिडबी की सहायता) है। दूसरा उत्पाद आरोग (एमएसएमई को भरपाई और सामान्य वृद्धि के लिए सिडबी की सहायता) है।

ये योजनाएं सरकार के मार्गदर्शन में तैयार की गई है, और इनका मकसद ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति से संबंधित उत्पादन और सेवाओं के लिए वित्त पोषणा मुहैया कराना है।

इन योजनाओं में सभी दस्तावेजों या सूचनाओं के मिलने के 48 घंटों के भीतर 4.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर पर दो करोड़ रुपये की राशि एमएसएमई इकाई को दी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIDBI launches loan schemes for MSME to tackle Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे