श्रृंगला ने श्रीलंका में त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म का दौरा किया

By भाषा | Updated: October 3, 2021 16:40 IST2021-10-03T16:40:02+5:302021-10-03T16:40:02+5:30

Shringla visits Trincomalee Oil Tank Farm in Sri Lanka | श्रृंगला ने श्रीलंका में त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म का दौरा किया

श्रृंगला ने श्रीलंका में त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म का दौरा किया

कोलंबो, तीन अक्टूबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को श्रीलंका के बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के तेल भंडारण संयंत्र का दौरा किया।

पूर्वी तट पर स्थित त्रिंकोमाली रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है और दशकों से भारत तथा श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी की प्रमुख कड़ी रहा है।

भारत की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी के पास 2002 के बाद से इस संयंत्र में 35 साल के लिए 99 टैंकों के पट्टे का अधिकार है। इसके लिए हर साल एक लाख डॉलर का भुगतान किया जाता है।

भारतीय उच्चायोग के अनुसार एलआईओसी ने विदेश सचिव को टैंक फार्म में किए गए विकास और दोनों देशों के बीच ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत करने की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।

श्रृंगला चार दिन की यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका पहुंचे। यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे तथा भारत और द्वीपीय देश के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shringla visits Trincomalee Oil Tank Farm in Sri Lanka

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे