आंध्र प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के निवेश से नया सीमेंट कारखाना लगाएगी श्री सीमेंट
By भाषा | Updated: December 20, 2021 21:13 IST2021-12-20T21:13:05+5:302021-12-20T21:13:05+5:30

आंध्र प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के निवेश से नया सीमेंट कारखाना लगाएगी श्री सीमेंट
अमरावती, 20 दिसंबर श्री सीमेंट के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की और गुंटूर जिले में 1,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ एक नया सीमेंट कारखाना स्थापित करने के बारे में चर्चा की।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छा गंतव्य है और राज्य में उद्योग क्षेत्र को दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी।
श्री सीमेंट के नौ राज्यों में सीमेंट निर्माण और संबंधित संयंत्र हैं। कंपनी का आंध्र प्रदेश में यह पहला संयंत्र होगा। इसे 24 महीनों में तैयार करने की योजना है।
इस मौके पर श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एच एम बांगुर ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की स्थिति में सुधार के लिए पूरे तन-मन से काम कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।