श्री सीमेंट ने कहा उसके आक्सीजन संयंत्र से आपूर्ति पूरी क्षमता में

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:31 IST2021-04-23T22:31:55+5:302021-04-23T22:31:55+5:30

Shree Cement said supply from its oxygen plant in full capacity | श्री सीमेंट ने कहा उसके आक्सीजन संयंत्र से आपूर्ति पूरी क्षमता में

श्री सीमेंट ने कहा उसके आक्सीजन संयंत्र से आपूर्ति पूरी क्षमता में

कोलकाता, 23 अप्रैल नगर स्थित श्री सीमेंट ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड -19 संक्रमण के मामलों में भारी उछाल के बीच उसके ऑक्सीजन संयंत्र 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अपनी उत्पादन इकाइयों से पूरे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की निरंतर आपूर्ति बनाए हुए है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी के सभी संयंत्र भी मुफ्त में सिलेंडर को रिफिल कर रहे हैं।

श्री सीमेंट के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कंपनी ने हाल के दिनों में 12,000 से अधिक सिलेंडर रिफिल किए हैं।’’

देश भर में कोविड-19 महामारी की दूसरी उग्र लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shree Cement said supply from its oxygen plant in full capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे